भारत रक्षा दल ने आज रु० 5 में खाना वाली अपनी बी आर डी कैंटीन कलेक्ट्रेट चौराहे पर फिर से शुरू की

आजमगढ़ :  "एक घंटा राष्ट्र को,एक मुट्ठी समाज को "देने को संकल्पित भारत रक्षा दल ने आज रु० 5 में खाना वाली अपनी बी आर डी कैंटीन कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित रिक्शा स्टैंड में फिर से चालू कर  दिया ,जहां पहले दिन ही सैकड़ों  लोगों ने पूरी सब्जी का स्वाद चखा, कैंटीन का उद्घाटन भारत रक्षा  दल के जिला सचिव लईक अहमद और प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने संयुक्त रुप से किया। 

इस अवसर पर उक्त कैंटीन का विवरण देते हुए हरिकेश विक्रम ने बताया कि कोरोना से पूर्व कैंटीन लगातार चलती रही , कोरोना काल से बन्द चल रही थी, अब इस संबंध में पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि इसे हम पुनः शुरू कर दें क्योंकि जनता बार-बार इसके बारे में पूछा करती है, तो आज इसको फिर से प्रारंभ कर दिए।अब यहां कोई भी व्यक्ति पांच रूप में पूरी सब्जी आदि खा सकता है। 

इस कैंटीन की व्यवस्था संचालन प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा और नगर टीम के ही जावेद अंसारी और पप्पू के जिम्मे सौंपी गई है इसका आर्थिक प्रबंध के लिए  लिए हमारे कुछ कार्यकर्ता प्रतिदिन अंशदान करेंगे और जनता के लोग भी पूर्व की भाति जन्मदिन  और स्मृति  दिवस पर कैंटीन संचालन में भागीदारी कर सकेंगे ,इस अवसर पर संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।