कुल्लू में पश्चिम बंगाल के 4 पर्वतारोही लापता

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में माउंट अली रत्नी टिब्बा की चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही लापता हो गए हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि चारों पर्वतारोहियों की पहचान अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) के रूप में हुई है।

 उन्होंने बताया कि पर्वतारोही बुधवार को लापता हो गए थे। मोख्ता ने बताया कि एक रसोइया और अभियान के दो सदस्य मलाणा के पास वाकेम लौट आए थे और अधिकारियों को चार लापता लोगों के बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली से लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए बचाव दल को इकट्ठा किया गया है। मनाली के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने इस दल के साथ जरी में एक स्थानीय बचाव दल को भी भेजा है। उन्होंने कहा कि बचाव दल को प्रभावी और त्वरित कार्रवाई के लिए सैटेलाइट फोन के साथ रवाना किया गया है।