अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने 29वां स्थापना दिवस मनाया

भाजपा सरकार व्यापारियों की सच्ची हितैषी: जसवंत सैनी

सहारनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सहारनपुर ने अपना संगठन का 29वं स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति ‘व्यापारी दिवस’ के रूप में जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उ.प्र. सरकार के औद्योगिक राज्यमंत्री जसवन्त सिंह सैनी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा महानगरों में 24 घंटे तथा गांव कस्बों में 18 से 20 घन्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर हो चुकी है। 

अपराधियों में शासन प्रशासन का खौंफ है तथा आमजन व्यापारी, महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराध होने के पश्चात तत्काल अपराधी कानून की गिरफ्त में होते हैं, उनके विभाग द्वारा भी औद्योगिक वातावरण को बनाने के लिए कई एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है तथा उद्योगों के लिए जनपद सहारनपुर में औद्योगिक विकास के लिए अलग से भूखण्ड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा वह हर समय व्यापारी की किसी भी समस्या के लिए उपलब्ध रहते हैं। श्री सैनी ने कहा कि व्यापारी समाज देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्तम्भ है और भाजपा में हर वर्ग के साथ-साथ व्यापारी वर्ग का भरपूर सम्मान किया है।

मुख्य अतिथि महानगर विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज का सबसे अधिक सम्मान भाजपा द्वारा किया जाता है। जनपद सहारनपुर जो कभी सड़कों की बदहाली तथा व्यापारी की लूट तथा बिजली की भारी कटौती से जूझता था। आज अनेक विकास योजनाओं पर कार्य कर रहा है। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की स्थापना, शाकुम्भरी देवी तक हाईवे का निर्माण तथा सहारनपुर से शाकुम्भरी देवी-देहरादून का रेल लाईन से जोड़ने का प्रस्ताव पर उच्च स्तरीय प्रयास जारी है तथा सरसावा सिविल टर्मिनल भी अगले वर्ष तक कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा हम स्वयं व्यापारी समाज के सुख-दुःख में 24 घंटे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सहारनपुर व्यापारियों की समस्याओं पर संघर्ष करने वाला एवं ईमानदार संगठन है।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सहारनपुर विमल विरमानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 03 सितम्बर को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग की तथा कहा कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की घोषणाएं व्यापारी वर्ग और आमजन के अनुकूल हैं, परन्तु अफसरशाही हावी है, तथा निचले स्तर पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगवाने हेतु जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन व्यापारी प्रतिनिधित्व के साथ होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा। विरमानी ने आगे कहा कि हमारा संगठन वाणिज्य कर विभाग के एसआईबी छापों का सड़कों पर पुरजोर विरोध करेगा तथा जीएसटी विसंगतियों पर अपने संगठन का संघर्ष जारी रखेगा। विरमानी ने आगे कहा कि हमारे सम्मानीय मंत्री जी महानगर विधायक तथा पूर्व सांसद का समर्थन भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारे संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल को प्राप्त होगा।

व्यापारी दिवस के आयोजन में सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में प्रमुख रूप से अनित गर्ग, हर्ष डाबर, स.गुरमेहर सिंह, रजत मित्तल, अश्वनी अरोड़ा, स.तरणजीत सिंह बग्गा, विनीत विरमानी, आरिफ खान, शान्तनु ठकराल, अमरदीप सिंघल, केतन विरमानी, सार्थक वालिया, नरेन्द्र गर्ग, भारत भूषण अग्रवाल, शशांक भाटिया, सुबोध भाटिया, वैभव भाटिया, राजेश ग्रोवर, राजन अरोड़ा, सतीश चावला, राजू भाटिया, हर्ष चावला, मनोज गुप्ता, सतेन्द्र नारंग, गौरव सचदेवा, कमल मक्कड़, वीशू भारती, चन्दन कालडा, युसूफ कुरैशी चिलकाना, वशिष्ठ गुप्ता बेहट सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। सभी मुख्य अतिथियों द्वारा अधिकारी वर्ग से तेजवीर सिंह एडवोकेट,महताब अली खान, समाजसेवी हरीश भटेजा, निर्यातक व्यापारी अजमल सैफी, फजले इलाही बेहट, अब्दुल माजिद बेहट, डा.के.के.मक्कड, डा.स्वर्णजीत सिंह, व्यापारी वर्ग से राजकुमार मक्कड़, आशु सैनी, रमन राजदेव, यशपाल भाटिया, भारत भूषण गगनेजा, प्रदीप कुमार गुप्ता, हरीश भाटिया, रिजवान अहमद सहित व्यापारियों को भव्य, आकर्षक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सभी सम्मानित का आभार व्यक्त किया गया।