फॉरेक्स मार्केट में शुरुआती कामकाज में रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत

मुंबई : विदेशी मुद्रा बाजार यानी फॉरेक्स मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत रहा। यह 28 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 79.25 पर पहुंच गया। इसकी वजह डॉलर में गिरावट और विदेशी फंडों की आवक बढ़ना रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.30 पर खुला और फिर शुरुआती सौदों में 79.25 का स्तर छू गया। इस तरह इसमें सोमवार के बंद भाव की तुलना में 28 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 79.53 पर बंद हुआ था।

उधर, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा सौदों में 0.21 फीसदी गिरकर 93.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स 292.69 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 60,407.82 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 93.25 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 18,029.60 पर पहुंच गया। 

शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक खरीदार बने हुए हैं। सोमवार को उन्होंने 2,049 करोड़ करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदी की। देश में खाद्य और ईंधन के दाम बढ़ने से अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 7 फीसदी हो गई, जबकि फैक्ट्रियों का उत्पादन चार माह के निचले स्तर 2.4 फीसदी पर आ गया। वित्त मंत्रालय ने मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की वजह खाद्य और ईंधन की कीमतों में वृद्धि बताई है।