टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम घोषित, कप्तान क्रेग इर्विन की हुई वापसी

जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की वापसी हुई है। वह चोट के कारण टीम से बाहर थे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से दूर रहने वाले टीम के मुख्य तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया है। वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ग्रुप बी में आयरलैंड से होगा।

जिम्बाब्वे की टीम में तेंदई चतारा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और मिल्टन शुम्बा की वापसी हुई है। चतारा कॉलरबोन फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वहीं, शुम्बा कंधे की समस्या के कारण टीम में नहीं थे। अनुभवी  रेजिस चकाबवा, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स के साथ ब्रैडली इवांस, टोनी मुनयोंगा और क्लाइव मडांडे को भी टीम में रखा गया है। तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, केविन कसुजा, विक्टर न्याउची और तनाका चिवंगा को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप से पहले श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच 10 और 12 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगी। जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, आयरलैंड और स्कॉटलैंड है। टीम 17 अक्टूबर को आयरलैंड, 19 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और 21 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरेगी। ग्रुप में शीर्ष दो में रहने वाली टीम सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेगी। सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर को शुरू होंगे। ग्रुप-ए में श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड और नामीबिया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम:

क्रेग इर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स।

रिजर्व: तनाका चिवंगा, इनोसेंट कैया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची।