IND vs ZIM: पटना से जिम्बाब्वे पहुंचे अपने फैन को देखकर चौंके ईशान किशन

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। इसके लिए केएल राहुल के नेतृत्व में भारत की युवा टीम हरारे में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। मंगलवार को जब भारतीय स्टार्स प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे तो उन्हें देखने के लिए स्टेडियम के गेट पर कई फैन्स भी जमा हुए। इनमें से एक फैन ने ईशान किशन की ओर इशारा भी किया और दोनों के बीच बातचीत भी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

आशीष नाम का यह फैन पटना से जिम्बाब्वे सिर्फ ईशान किशन को खेलता देखने के लिए पहुंचा है। नेट्स में ईशान को बल्लेबाजी करते देखने के लिए वह मंगलवार को प्रैक्टिस ग्राउंड में पहुंचा था। इसका खुलासा उसने खुद स्टेडियम में मौजूद एक दिग्गज खेल पत्रकार से की। आशीष ने बताया कि पटना में ईशान का घर कंकरबाग में है और उसके घर से सिर्फ पांच से दस किलोमीटर की दूरी पर है।

आशीष ने बताया कि वह कई घंटों तक उस मैदान के गेट पर खड़ा रहा और भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करता देखता रहा। हालांकि, जब ईशान बल्लेबाजी के लिए आए तो उसके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। आशीष ने बताया कि जब ईशान प्रैक्टिस के बाद चेंजिंग रूम में जा रहे थे, तब उन्होंने मुलाकात की। इसका वीडियो सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

आशीष ने बताया- मेरा नाम आशीष है, उपनाम सोनू। मैं पटना का रहने वाला हूं और यहां ईशान किशन और भारतीय टीम को सपोर्ट करने आया हूं। मैं तीनों मैच देखूंगा। हम सभी वास्तव में खुश हैं कि हमें खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखने को मिल रहा है। मैं असल में ईशान के एक दोस्त को जानता हूं। उसका नाम यशस्वी है। 

वीडियो में दिखता है- जैसे ही ईशान चेंज रूम की तरफ बढ़ते हैं, एक फैन चिल्लाता है- ईशान भाई ... पटना, पटना। इसके बाद ईशान रुक जाते हैं और जवाब देते हैं- सही है पाजी। मैं भी पटना से हूं। इस पर फैन कहता है- मैं यशस्वी का दोस्त हूं। इस पर ईशान कहते हैं- इधर क्या कर रहे हो फिर? ईशान इसके बाद अपने फैन्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी फैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाई। 

केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 18 अगस्त को पहला, 20 अगस्त को दूसरा और 22 अगस्त को तीसरा वनडे खेला जाएगा। तीनों मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। केएल राहुल काफी समय के अंतराल के बाद एक्शन में होंगे। कई खिलाड़ी इसी महीने शुरू हो रहे एशिया कप से पहले लय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। ईशान को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया है, जबकि अक्षर टीम के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेंगे। इस बार एशिया कप यूएई में खेला जाएगा।