IND vs WI Video: सूर्यकुमार को लेकर भिड़े श्रीकांत और मोहम्मद कैफ

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पांच मैंचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बना चुकी है और सीरीज अपने नाम करने से एक जीत दूर है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने कई प्रयोग किए हैं और अब तक सफल रही है। इंग्लैंड सीरीज में पारी की शुरुआत करने वाले ऋषभ पंत फिर से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव पारी की शुरुआत कर रहे हैं। 

सूर्यकुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिनिशर के रूप में की थी और आगे चलकर मध्यक्रम में भी खेले। अब उनसे पारी की शुरुआत कराई जा रही है। कई दिग्गज भारतीय टीम के इस फैसले से सहमत नहीं हैं। सूर्यकुमार के बल्लेबाजी क्रम पर चर्चा करते हुए पूर्व क्रिकेट कृष्णामचारी श्रीकांत और मोहम्मद कैफ आपस में भिड़ गए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार की मैच जिताऊ पारी के बाद कैफ ने कहा कि शायद टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार को ऊपर यह देखने के लिए भेजा कि वो तेजी से रन बना सकते हैं या नहीं। यह सुनते ही श्रीकांत ने उन्हें बीच में रोक दिया। उन्होंने कि कैफ दोनों चीजों का समर्थन कर रहे हैं। वो सूर्यकुमार के ओपनिंग करने से भी खुश हैं और उनके चौथे नंबर पर खेलने से भी खुश हैं। वो पारी की शुरुआत क्यों करेंगे। कैफ अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आप पारी की शुरुआत करना चाहेंगे तो क्या आपको यह अच्छा लगेगा। 

इसके जवाब में कैफ ने कहा कि नहीं। इस पर श्रीकांत बोले कि सूर्यकुमार के साथ भी यहीं चीज है। आप उनके बारे में सोचिए। हालांकि, पारी की शुरुआत करते हुए सूर्यकुमार का प्रदर्शन तीसरे मैच में काफी अच्छा रहा और उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं, पहले मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 24 रन और दूसरे मैच में छह गेंद में 11 रन बनाए थे।