GATE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

GATE 2023 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IITK) ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट  (GATE)-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रही है। गेट 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आईआईटी गेट की वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। साथ ऑनलाइन आवेदन भी इसी वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। 

गेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे और परीक्षा का आयोजन  4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्य हैं वे यहां दिए आसान स्टेप्स में पर अपना रजिस्ट्रे्शन करा सकते हैं-

GATE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:

IIT GATE की वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर मौजूद Login लिंक पर क्लिक करें।

अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।

अब अपने अकाउंट में लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।

आवेदन फॉर्म कम्प्लीट करें और सब्मिट करें।

आवेदन सब्मिट होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी प्रिंटआउट करके रख लें।

अधिक जाानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईटी गेट की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।