सीडीओ ने सांगीपुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शिता व गुणवत्ता पर दिया जोर

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले की सीडीओ ने गुरूवार को दोपहर अचानक सांगीपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के अचानक ब्लाक आ धमकने से कर्मचारियों मे हडकंप मच गया। सीडीओ ईशा प्रिया ने ब्लाक मे निरीक्षण के दौरान चौदहवें वित्त समेत मनरेगा आदि से जुड़े अभिलेखों का घण्टों गहन परीक्षण किया। अभिलेखों में कुछ कालमों मे दुरूस्ती न देखकर सीडीओ का पारा मातहतों पर चढ़ आया। सीडीओ ने विकास कार्यो से जुड़ी योजनाओं के संचालन में अभिलेखीय एवं स्थलीय गुणवत्ता को लेकर मातहतों को आगाह भी किया। उन्होंने चेताया कि पारदर्शिता न मिलने पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। 

परिसर के निरीक्षण मे सीडीओ ने बीडीओ रमाशंकर सिंह को भवनों के कमजोर होने की स्थिति में आकलन कर पुर्न मरम्मत के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजवाये जाने के निर्देश दिये। वहीं सीडीओ ने ब्लाक के द्वारा संचालित अमृत सरोवर तथा अन्य निर्माण योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी जुटाई। हालांकि सीडीओ ब्लाक के निरीक्षण के दौरान यहां संचालित परियोजनाओं की प्रगति को लेकर संतुष्ट दिखीं। सीडीओ ईशा प्रिया ने ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू के साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यो में सहयोग का आहवान करते हुए ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं में आ रही समस्याओं की भी जानकारियां हासिल की। निरीक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम डा. नागेन्द्र नारायण त्रिपाठी, डीडीओ ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा इंद्रमणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 

इधर सीडीओ के निर्देश पर डीसी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने चाहिन गांव पहुंचकर अमृत सरोवर का भी विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें सरोवर के इर्द-गिर्द हरे पौधों को भी रोपित कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान ज्ञानवती वर्मा तथा तकनीकी सहायक इं. रमेशचंद्र शुक्ल व पंचायत सचिव राजीव कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनीस ने सरोवर निर्माण को लेकर उन्हें वांछित जानकारियां प्रदान की।