स्वामी गोकुलानंद महाराज का तिरोभाव महोत्सव धूमधाम से संपन्न

मथुरा। वृन्दावन में छटीकरा रोड़ स्थित श्री कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में चल रहे ब्रह्मलीन संत प्रवर स्वामी गोकुलानंद महाराज के त्रिदिवसीय तिरोभाव महोत्सव के समापन पर संत-विद्वत समागम, निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं संत,ब्रजवासी,वैष्णव सेवा व समष्टि (झंरा) भंडारा संपन्न हुआ।अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा श्रीहित रासमंडल के महंत लाड़िली शरण महाराज व महामंडलेश्वर सच्चिदानंद शास्त्री महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी गोकुलानंद महाराज श्रीकृष्ण रसोपासना के रस सिद्ध संत थे।

महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जू महाराज व श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज ने कहा कि स्वामी गोकुलानंद महाराज ब्रज की बहुमूल्य थाती थे।उनके परमाणु आज भी कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम के कण कण में व्याप्त हैं।महोत्सव समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा स्वामी गोकुलानंद महाराज जैसी पुण्यात्माओं ही हमें पृथ्वी पर ईश्वरीय सत्ता का अनुभव कराती हैं।

इस अवसर पर कोलकाता से आए कई प्रख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने 200 से भी अधिक रोगियों का निःशुल्क परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि वितरित की।समारोह में स्वामी भुवनानंद महाराज,महंत सुंदरदास महाराज,महंत मोहिनीबिहारी शरण महाराज, रमेश चंद्र विधि शास्त्री,भागवताचार्य आशा शास्त्री,प्रमुख समाजसेवी देवीसिंह कुंतल, प्रमुख भाजपा नेता रामदेव सिंह भगौर आदि उपस्थित रहे।