विधुत विभाग की लापरवाही के चलते लटक रहा ट्रांसफार्मर, हादसा होने के मिल रहे कई संकेत।

महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत कंडारी क्षेत्र के सलारपुर में रोड के पास स्थित राजकीय नलकूप संख्या 48 महमूदाबाद समूह ग्रा सलार पुर में  बिजली पोल पर ऐसे ही कई वर्षों से ट्रांसफार्मर लटक रहा है। और संबंधित अधिकारी नही दे रहे ध्यान। वही आस पास मौजूद शिव कुमार , संदीप , मिश्री लाल ,राकेश , राम चन्द्र आदि सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि हमारे यहां सलार पुर में नलकूप तो बना है। लेकिन इसकी दुर्दशा बहुत ही खराब चल रही है। 

और कई वर्षो से बिजली पोल पर अलग से लगाकर  तार के सहारे ट्रांसफार्मर लटक रहा है।  लेकिन बिजली विभाग अभी तक लटक रहे ट्रांसफार्मर को बिजली के पोल में लोहे के एंगल लगाकर रख नही पाया है। और नलकूप के अन्दर लगे बिजली के सिस्टम को चालू व बन्द करने वाला चेंज ओवर भी खराब पड़ा है। जिससे काफी समस्या का सामना कर के नलकूप चालक  अपनी जान हथेली पर रखकर लकड़ी , डंडों की सहायता से नलकूप को चालू करता है। 

तथा वहीं पर मौजूद कई किसानों ने बताया कि इस नलकूप से संबंधित सभी पानी सफ्लाई करने वाली पाइप लाइने ध्वस्त पड़ी हुई है। जिससे अब किसानों को नलकूप से बाहर सप्लाई करने वाली पाइप में अलग से पाइप लगाकर किसानों  को अपने खेतों की सिचाई करना पड़ रहा। और किसानों का यह भी आरोप है कि नलकूप चालक के अलावा कोई भी  संबंधित अधिकारी व कर्मचारी नलकूप को देखने तक नही आते है।

 उपरोक्त मामलें के सम्बन्ध में जब नलकूप चालक लालजी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नलकूप संख्या 48 की सभी समस्याओं के सम्बन्ध में हम अपने उच्च अधिकारियों को सूचना पहले से ही दे दिया है। मेरे द्वारा बार बार दी गई सूचना को बिधुत बिभाग के अधिकारी भी ध्यान नही दे रहे है। और यदि कोई दुर्घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार बिधुत बिभाग होगा। ऐसा मौखिक कहना है नलकूप चालक लालजी का है। और अब देखना यह है कि योगी सरकार में  ऐसे नलकूपों पर संबंधित उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेकर कार्यवाही करते है।