ग्राम रोजगार सेवकों के अधिकारों का हो रहा हनन, खंड विकास अधिकारी को संघ की ओर से ज्ञापन।

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के खंड विकास पहला में रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन । और वहीं एक ओर ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा योजना के संचालन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवकों की नियुक्ति की है तो दूसरी ओर प्रधानगण रोजगार सेवकों से काम करवाने के लिए तैयार ही नहीं हैं। शनिवार को पहला ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवक संघ की ओर से खंड विकास अधिकारी के न मिलने पर ए डी ओ एजी  को अधिकारों के उल्लंघन और हनन के संबंध में ज्ञापन दिया गया। 

संघ का आरोप है कि विकास खंड की कुछ ग्राम पंचायतों के प्रधानों द्वारा मनरेगा के कार्यों का संचालन बिना रोजगार सेवकों को जानकारी दिए किया जा रहा है। आरोप है की कार्य की डिमांड, मस्टर रोल, और बिल, वाउचर आदि की फीडिंग बिना रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के प्राइवेट व्यक्तियों से करवाई जाती है जो प्रधान की मनमानी के अनुसार कार्य करते हैं, यह रोजगार सेवकों के अधिकारों का हनन है जहां रोजगार सेवकों का कोई महत्व ही नहीं रहता। संघ ने बिना रोजगार सेवक के हस्ताक्षर के फीडिंग न करने, रोजगार सेवकों के समायोजन और अतिरिक प्रभार एवं प्राइवेट व्यक्तियों के हटाए जाने के साथ ही उनसे कार्यों के अभिलेख एवं पत्रावलियों को दिलाए जाने की मांग की है। मांगें पूरी ना होने पर रोजगार सेवक संघ अपने अधिकारों के लिए आंदोलन  करने की तैयारी में है।