लाल सिंह चड्ढा रिलीज होते ही मुश्किल में फंसे आमिर खान, एक्टर के खिलाफ इस वजह से दर्ज हुई शिकायत

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ऑडियंस ने इसे बॉयकॉट करने की मांग की थी। आमिर खान और करीना कपूर दोनों से ही फैंस नाराज है और लोग उनकी फिल्म देखना नहीं चाहते। हालांकि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है। लेकिन लगता है कि आमिर खान की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। बता दें कि जबसे फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है।

 किसी न किसी वजह से फिल्म का विरोध किया जा रहा है। वहीं अब जब फिल्म रिलीज हो गई तो भी विवाद बढ़ ही रहा है। दरअसल, आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आमिर के खिलाफ, इंडियन आर्मी को डिसरिस्पेक्ट करने और उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। दिल्ली के एक वकील ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास यह शिकायत दर्ज कराई है। वकील ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि फिल्म काफी आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं। 

वकील चाहते हैं कि आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए। शिकायत में कहा गया है, फिल्म में मेकर्स ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सेना में शामिल होकर करगिल की लड़ाई में लड़ते दिखाया गया है। यह सभी को पता है कि सेना के सबसे बेहतरीन जवानों को करगिल की लड़ाई में लड़ने भेजा गया था जिनकी सख्त ट्रेनिंग हुई थी। 

लेकिन फिल्म में जानबूझकर इंडियन आर्मी का अपमान करने की कोशिश की गई है। इस शिकायत में फिल्म के एक सीन पर भी आपत्ति दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि एक सीन से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है। आमिर खान एक बड़े एक्टर और पब्लिक फिगर हैं जिनसे एक बड़ी जनता प्रभावित होती है। उनके बयान से हिंदू समाज आहत हुआ है और यह देश की सुरक्षा, शांति और भाईचारे के लिए खतरा हैं। अब देखते हैं कि आमिर का इस पर क्या रिएक्शन आता है।