नागरिक सुरक्षा कोर की मासिक बैठक सम्पन्न

सहारनपुर। समाज सेवा की अराजनैतिक प्रशासनिक संस्था नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट 4 नगर परिवार सहारनपुर की मासिक बैठक पोस्ट वार्डन मुकुल गुप्ता एडवोकेट के प्रतिष्ठान प्रताप नगर सहारनपुर पर संपन्न हुई। इस बैठक में सम्पूर्ण कावड़ यात्रा के सकुशल निर्विघ्न सपन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा आने वाले त्योहारों पर सौहार्द, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कोविड के बढ़ते स्वरूप पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके रोकथाम संबंधी समस्त नियमों का पालन करने की अपील की गई।

पोस्टवार्डन मुकुल गुप्ता एडवोकेट बताया कि गत 21 जुलाई 2022 को कल्पना टॉकीज के पुल पर लगभग 5.30 बजे सांय नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट 4 नगर प्रभाग के डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रदीप कुमार जैन की सक्रियता एवं जागरूकता के आधार पर सहारनपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला।

हुआ यह था कि कल्पना टॉकीज के निकट पुल के ऊपर एक अज्ञात ओवरलोडेड वाहन चालक से एक कावड़िए की मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें कांवरिया का समस्त गंगाजल गिर गया तथा कावरिया घायल हो गया व वाहन को नुकसान भी पहुंचा। वहाँ से अचानक गुजर रहे नागरिक सुरक्षा कोर, नगर प्रभाग, पोस्ट संख्या 4 के डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रदीप कुमार जैन ने इस बाबत मुझे सूचित किया।

कावड़िए उस वाहन चालक पर गुस्सा होते हैं उस से लड़ते उससे पहले ही प्रदीप कुमार जैन कि जागरूकता एवं सक्रियता से उस कांवरिये व रास्ते पर मौजूद कांवरियों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उपप्रभागीय वार्डन राकेश जैन एवं स्टाफ ऑफिसर दीपक गुप्ता ने कहा की सबसे पहले प्रदीप कुमार जैन के पुनीत कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की आगामी लहर मंकी पॉक्स वैरिएंट के रूप में फिर से प्रभाव में आ रही है ऐसे में हम वार्डनस् पूर्व की भांति लोगों को मास्क व सेनेटाइजर सहित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करना पड़ेगा ताकि लोग फिर से कोरोना बीमारी से प्रभावित ना हो पाए। इस अवसर पर वार्डन सेवा से संदीप अग्रवाल, अनुपम गर्ग, एडवोकेट अमित पांचाल, प्रवीण जैन, दीपक जैन, श्रीमती विदीता, सचिन गोयल, सन्नी जैन आदि उपस्थित रहे।