मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे जिला कौशल समिति की बैठक का किया गया आयोजन

चित्रकूट | विकास भवन सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की अध्यक्षता मे जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग के मुख्य एजेंडा निम्नवत है - समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं की टार्गेट सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई एवं उनको mobilization मे आ रही समस्या को हल करने स्वरूप जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया गया की समस्त BDO को mobilization मे सहयोग करने हेतु ग्राम सचिवों को निर्देशित किया जाए एवं समस्त ग्राम प्रधान को बताया जाए की वह ग्राम स्तर पर 18  से उपर वाले युवाओ की सूची बना के रखे, जिससे उन युवाओ को  कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा जा सके। जिला समाज कल्याण विभाग को आसम् पद्धति विद्यालय मे कौशल केंद्र चलाने हेतु बताया गया। 

समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को हर घर तिरंगा मे योगदान देने हेतु, युवाओं को भी झंडा वितरित किया जाए। मीटिंग मे जिला विकास अधिकारी शराजकुमार त्रिपाठी, DPRO तुलसी राम, राजकीय ITI प्रिंसिपल वी के तिवारी, उपायुक्त उद्योग संदीप केसरवानी , MIS मैनेजर अरुनेन्द् शुक्ल, महात्मा गांधी नेशनल फेलो विभोर शुक्ल, आसम् पद्धति के प्रिंसिपल एवं समस्त प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि उपस्थित रहे|