तिरंगा अभियान में बालयोगियों का भी योगदान

गोण्डा । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत संपूर्ण देश में मनाए जा रहे घर घर तिरंगा अभियान का आयोजन गोंडा में निरंतर आयोजित होने वाली योग कक्षा में भी उत्साह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान नियमित योगाभ्यास एवं आसन के साथ बाल योग साधकों ने देशभक्ति के गीत की भी प्रस्तुति दी। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने घर घर तिरंगा अभियान के साथ साथ, घर घर योग अभियान का संकल्प भी दिलाया।

इस दौरान योग प्रशिक्षु आशीष एवं गौरव ने राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करते हुए इसे घर पर फहराने के दौरान तिरंगे के सम्मान के लिए अपनाएं जाने वाली सावधानियां एवं नियमों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बिट्टू, पंछी, शुभी, अक्षिती, रितिका, शिरीन, शिवा, तथागत, कृष्णा, पार्थ, सक्षम शौर्य, लक्ष्य आदि मौजूद रहे।