कल्पना भदौरिया होगी विश्व के सबसे बड़े कवि सम्मलेन में शामिल

३०० घंटे चलने वाले विश्व के सबसे बड़े कवि सम्मेलन में शिक्षिका कवयित्री कल्पना भदौरिया को मिला आमंत्रण 

 हरदोई (उत्तर प्रदेश): बेसिक शिक्षा विभाग हरदोई के सण्डीला में कार्यरत लखनऊ निवासी शिक्षिका एवं वरिष्ठ कवयित्री , चिंतक कल्पना भदौरिया को ३०० घंटे अनवरत चलने वाले विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन में आयोजक संस्था बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) द्वारा काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया गया है। ज्ञातव्य है कि कल्पना भदौरिया पहले भी साहित्य जगत के क्षेत्र में कई वर्षो से वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही है |

इस कवि सम्मेलन में भारत के अलावा लगभग 35 से अधिक देशों के भारतीय भाषाओं के कवियों/कवयित्रियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें सिंगापुर, जर्मनी, न्यूजीलैंड, ओमान, नेपाल, दुबई, मारीशस, सऊदी अरब, कनाडा, ओमान, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका आदि शामिल हैं।

समीचीन है कि गतवर्ष भी बुलंदी ने सबसे लंबे समय तक चलने वाले २०७ घंटे तक चले वर्चुअल कवि सम्मेलन का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।अब इस वर्ष बुलंदी अपने ही रिकार्ड को तोड़ने का सपना संजोए नये जोश के साथ इस वर्ष २१ अगस्त से २ सितंबर तक ३०० घंटे के अनवरत चलने वाले आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटा है।

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का प्रसारण बुलंदी के यूं ट्यूब चैनल के अलावा हिंदी मीडिया टाइम्स द्वारा अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के स्थानीय चैनलों पर भी किया जायेगा।

संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी और संरक्षक पंकज शर्मा से प्राप्त आमंत्रण से उत्साहित कल्पना भदौरिया ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर के आयोजन में शामिल होना ही बहुत बड़ी बात है। इस दिशा में बुलंदी संस्था का ये आयोजन अनगिनत कलमकारों के लिए सूत्रधार की जो भूमिका निभा रहा है,वह सराहनीय है।

आमंत्रण की सूचना से परिवार, शुभचिंतकों, मित्रों के अलावा अनेकों साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय साहित्यकारों/ कवियों/कवयित्रियों ने श्रीमती कल्पना भदौरिया को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।