जाटों ने आरक्षण के लिए हुंकार भरी

सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित वेंकट हॉल में जाट आरक्षण संघर्ष समिति भारत के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई राज्यों के जाट प्रतिनिधियों ने वह जाट सर्व खाप चौधरी ने सेमिनार में हिस्सा लिया तथा जाट संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्षों ने इसमें शिरकत करते हुए केंद्रीय सेवा में जाट बिरादरी के आरक्षण के लिए हुंकार भरी और कहा आरक्षण नहीं मिला तो होगी आर पार की लड़ाई कार्यक्रम में बोलते हुए जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी नेपाल सिंह के नेतृत्व में जाट समाज ने केंद्र व अन्य राज्यों में आरक्षण को लेकर शंखनाद किया। 

मुख्य अतिथि रहे चौधरी बलजोर सिंह. चौधरी ओम प्रकाश धनकड ने कहा कि भारत सरकार ने जाट बिरादरी को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण दिया था जिससे जाटों में खुशी की लहर दौड़ गई थी दुर्भाग्यवश आरक्षण समाप्त कर दिया गया जिससे समाज जाट समुदाय में रोष व्याप्त है आरक्षण समाप्त होने पर युवाओं में बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है युवा दिशा विहीन हो गए हैं आर्थिक संकट शिक्षा में पिछड़ापन इसका मुख्य कारण बन गए हैं उन्होंने सरकार से मांग की जाटों को आरक्षण दिया जाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी राजबीर सिंह मुंडेट.चौधरी नीरपाल सिंह.चौधरी वीरपाल जाट,चौधरी धर्मपाल चेयरमैन. चौधरी हर्ष लाल.चौधरी मित्रपाल. जसवीर सिंह कालखंड.चौधरी विनोद खेड़ा,चौधरी सतीश एडवोकेट,चौधरी अजय पवार. रणधीर सिंह पानू,अरविंद मलिक, नीलू राणा. मुकेश चौधरी.चौधरी अरविंद मलिक आदि लोग मौजूद रहे।