कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

फतेहपुर  : श्री जयवीर सिंह जी, मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0, प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षता एवं श्री मनोहरलाल कोरी, मा0 राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, की सहअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओ से पात्रो को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाय। 

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप गर्ग ने अवगत कराया कि जनपद में विगत पांच वर्षों से व्यापारियों को कोई समस्या नही है और व्यापारियों को व्यापार के लिए सुरक्षा व विकास के प्रति प्रशासन तत्पर्य है । जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए शहर में पार्किग की व्यवस्था के लिए एक स्थल का चयन करके पार्किंग की व्यवस्था की मांग की इस हेतु ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि स्थल का चिन्हांकन करके पार्किंग बनाये ताकि समस्या खत्म हो सके।  

उन्होंने कहा कि नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। जो चिकित्सक अस्पताल में समय से नही जाते है कि जांच कराकर कार्यवाही की जाए। सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता व समय से अस्पताल खुले, मरीजो को बाहर की दवा न लिखी जाए, दवा भंडारण कक्ष में दवाओ के वैधता की समय समय पर जांच करायी जाय। समीक्षा के दौरान दपसौरा, हसवां, जहांगीर नगर, बकेवर(04) निर्माणाधीन सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो कार्य चल रहे है गुणवत्तापूर्ण, मानक के अनुसार समय से पूर्ण कराये । 

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यो की जिला स्तरीय समिति का गठन करके टीएसी जांच करायी जाए, के उपरांत हैंडओवर किया जाए। निर्माण कार्यो में शिथिलता, लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित किये कि जनपद में संचालित पोस्टमार्टम हाउस को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक पोस्टमार्टम करें। पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराने वाले व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों/पटलो का शासनादेश के तहत परिवर्तन किया जाए। इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही पूर्ण करके जिलाधिकारी को अवगत कराएं । 

उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब, सरकारी भूमि , नजूल/सोसायटी की जमीनों पर यदि अतिक्रमण है तो चिन्हित कर सूची बनाते हुए नियमानुसार कार्यवाही करके तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश सम्बन्धितो को दिए। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि जिन श्रमिको का पंजीयन नही है दुर्घटना होने के बाद उनको मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित किया जाए, कैम्प के माध्यम से मा0 जनप्रतिनिधियो को सम्मिलित करते हुए श्रमिको का पंजीकरण कराया जाए और शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग लाभ ले सके । 

जल जीवन मिशन के तहत बनायी गयी टंकियों का संचालन तत्यपर्यता के साथ कराया जाय और जो टंकियां निर्माण के लिए प्रस्ताव में है उनका मा0 जनप्रतिनिधियो से लोकार्पण /शिलान्यास कराया जाए। हर घर जल योजना के तहत शत प्रतिशत लोगो को आच्छादित किया जाए, नगर पालिका/नगर पंचायतों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए समय समय पर अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जाए। नगर पालिका में नालों का निर्माण मानक के अनुरूप प्रोजेक्ट तैयार कर गुणवत्तापूर्ण समय से पूरा किया जाये । सड़को को गड्डामुक्त किया जाये । 

राष्ट्रीय राज्य मार्ग में जिन नागरिको की भूमि अधिग्रहण की गयी है पारदर्शिता के साथ मुवावजा दिया जाए । रबी  फसल के लिए किसानों को बीज, खाद समय से उपलब्ध कराने के लिए अभी से रणनीति बनाकर प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजकर बीज व खाद का भंडारण करा लें ताकि समय पर किसानों को खाद बीज की दिक्कत न हो । 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , मुख्यमंत्री जन अयोग्य योजना के तहत कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित कर पात्रता के आधार पर अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जाए। जनपद में निराश्रित गौवंशो(अन्ना) को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए, स्थायी/आस्थायी निर्माणधीन गौशालाओं को समय से पूरा किया जाए । वृक्षारोपण के तहत जो पौधे रोपित किये गए है उनको संरक्षित किया जाए । 

जनपद में पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा दिया जाय, जनपद में मा0 जनप्रतिनिधियो व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समिति बनायी जाए जिसके माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाए, जिले में संभावित क्षेत्रों में पर्यटन का विकास कर पर्यटन स्थल बनाये जाय जिससे जनपद के राजस्व भी बढ़ेगा ।

 भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंचायत भवनों में वाद्य यंत्रों जैसे ढोलक, मंजीरा, तबला, गिटार, हारमोनियम आदि को रखकर सुबह शाम भजन व कीर्तन कराया जाए जिससे कि नागरिको के मन मे भारतीय संस्कृति के बारे में लोगो के मन मे भाव जागृत हो और हमारी संस्कृति विलुप्त होने से बचे । जनपद में सभी ग्राम पंचायतों में बनाये गए पंचायत भवनों की जाँच कराकर एक सप्ताह में अवगत कराएं । 

उन्होंने कानून व्यवस्था, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, स्कूल चलो अभियान, कायाकल्प योजना, साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओ की बिंदुवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मा0 जनप्रतिनिधियो द्वारा जो सुझाव दिए गए है उनका शत प्रतिशत समय से पालन किया जाए ।

मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 विधायक बिन्दकी से जयकुमार सिंह जैकी, मा0 विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा, मा0 सदस्य विधानसभा श्री अवनीश सिंह चौहान, मा0 भाजपा महामंत्री श्री पुष्पराज पटेल, मा0जनसेवक श्री अमरजीत सिंह, श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप  सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे । 

इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, के दौरान डायलिसिस परिसेवा, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती तस्वीन रेखा का पुत्र मो0 शाद हर्निया बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज किया जा रहा है, मा0 मंत्री जी ने पूंछा की जिला अस्पताल द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है । 

मरीज की माता ने बताया कि चिकित्सक बाहर की दवा लिख रहे है, उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमएस को निर्देश दिए कि सम्बन्धित प्रकरण की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं तत्यपर्यता के साथ उपलब्ध कराये । 

मा0 मंत्री जी ने विकास खंड भिटौरा के रारा चांदपुर गौशाला का निरीक्षण किया, के दौरान 557 गौवंश पाए गाये, गौशाला में पर्याप्त मात्रा में चारा, भूषा, दाना आदि पाया गया। गौशाला में गर्भवती गाय, सामान्य गाय एवं नंदियो को अलग अलग पाया गया । मा0 मंत्री जी एवं मा0 विधायगण द्वारा नवनिर्मित वर्मी कम्पोस्ट पिट का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया, का रख रखाव रोशनी महिला समूह द्वारा किया जाएगा ।

फतेहपुर के आबूनगर वार्ड 13 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी श्रीमती गायत्री पत्नी प्यारे लाल के बनाये गए प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया और शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मा0 मंत्री श्री जयवीर सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, श्री मनोहर लाल कोरी, मा0 भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा, मा0 भाजपा महामंत्री श्री पुष्पराज पटेल, मा0जनसेवक श्री अमरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर में भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार बिना भेद भाव के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है ।