एसओजी व कमरौली पुलिस द्वारा एक अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

अमेठी। जनपद अमेठी मे अपराध एवं अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत दिनांक 23/08/2022 को नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एस0ओ0जी0 मय हमराही व उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्द्व व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर लखनउ सुल्तनापुर हाइवे पर अपेक्स शू कम्पनी के पास 02 कार सवार अभियुक्तो को रोकने का प्रयास किया गया। तो कार सवार 03 अभियुक्त कार रोककर मौके का फायदा उठाकर भाग गए तथा एक अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामफेर गौतम नि0 तारागंज  थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी को समय करीब 11ः55 बजे रात्रि. मे गिरफतार किया गया। 

हुन्डई वरना कार संख्या यूपी 32 एफडी 3952 की तलाशी के एक बोरी मे कुल 22‐700 किग्रा0 गांजा व मारुति सुजुकी एसएक्स 4 संख्या यूपी 65 बीडी 2021 की तलाशी से कुल 18‐700 किग्रा0 गांजा कुल 41 किलो 400 ग्राम बरामद हुआ।गिरफतार अभियुक्त प्रदीप कुमार से फरार अभियुक्तो का नाम पूछने पर एक का नाम अतुल सिंह पुत्र अज्ञात जनपद अमेठी,दूसरे का नाम दीपक सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र रामशरण ंिसंह नि0 महुली माधवगंज जनपद प्रतापगढ तथा तीसरे का नाम बलराम तिवारी पुत्र अज्ञात नि0 चौबीसी थाना हैदरगढ जनपद बारांबकी बताया कि यह गाजा हम लोग छत्तीसगढ से लाकर रायबरेली व अन्य जगहो पर बेचने के लिए जा रहे थे पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 133/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी।

हुन्डई वरना कार संख्या यूपी 32 एफडी 3952 (207 एमवी एक्ट ),मारुति सुजुकी एसएक्स 4 संख्या यूपी 65 बीडी 2021 की कार्यवाही की गई।गिरफतार करने वाली टीम एसओजी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी ,हे0का0 मतलूब अहमद ,का0 नरेन्द्र मिश्र ,का0 अंकित दीक्षित ,का0 चा0 शिवप्रकाश मौर्य ।थाना कमरौली मे उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष कमरौली ,उ0नि0 कर्मवीर सिंह ,का0 भगवान सिंह ,का0 भानु प्रताप सिंह ,का0 पंकज कुमार यादव रहे।