बाढ़ ले सकती है रामघाट को अपनी चपेट में

घाट के ऊपर सीढ़ियों में खड़ी होने को मजबूर हुई नाव

चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में आई बाढ़ : प्रशासन ने स्थानीय लोगों को दी चेतावनी , दुकानों में घुसा पानी

चित्रकूट : मंदाकिनी नदी का जल स्तर शनिवार को बढ़ गया। रामघाट सहित अन्य घाटों की कई सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी का जल स्तर बढ़ने पर आसपास के दुकानदारों को अलर्ट कर दिया है । मानसून की बारिश पिछले 3 दिनों से हो रही है। शनिवार को इसका असर देखने को मिला। उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के क्षेत्र और प्रमोदवन आरोग्यधाम में नदी पर बने छोटे पुलों के ऊपर भी पानी भर गया । UP और MP क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों दुकानदारों को सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है |

रामघाट के दुकानदारों ने बताया कि" देर रात बारिश मध्य प्रदेश के क्षेत्र में बड़ी तेजी से हुई है। जिसके चलते दोपहर को मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। स्थानीय दुकानदार अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर रख रहे हैं। मंदाकिनी के किनारे बैठे पंडितों ने अपनी जगह खाली कर दी है। बाढ़ का मंजर यह है कि मंदाकिनी नदी में चलने वाली नाव अब सीढ़ियों के ऊपर खड़ी हैं । 

नगरपालिका EO राम अचल कुरील और सीतापुर चौकी इंचार्ज  ने बताया कि मंदाकिनी नदी का जलस्तर लगातार बारिश होने के चलते बढ़ गया है। अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो स्थिति भयावह भी हो सकती है क्योंकि रामघाट की सीढ़ियां और उनके ऊपर लगी कुर्सियां डूब चुकी हैं ।