मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, पशुधन बीमा एवं गौशालाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि जनपद में निराश्रित गौवंशो(छुट्टा) को गौशालाओं में आपस मे समन्वय बनाकर संरक्षित किया जाए। वृहद गौशाला भिटौरा ब्लॉक के ग्रामपंचायत तारापुर एवं बहुवा ब्लाक के सांखा ग्रामपंचायत में नवनिर्मित गौशाला में क्षमता के अनुसार निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किया जाए और उनके भरण पोषण की व्यवस्था के लिए बजट के लिए पत्राचार कर चारे/पशुआहार की व्यवस्था कर ली जाए ताकि निराश्रितों के भरण पोषण में कोई समस्या न हो । 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत जनपद के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत दुधारू गायों को लोगो को दिया जाए । घला घोटू टीकाकरण, ब्रूसेला वैक्सीन का टीकाकरण समय कराये और फीडिंग पोर्टल पर करायी जाए । जिन प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा फीडिंग की प्रगति कम है ,को स्पष्टीकरण देने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए और कहा कि टीकाकरण, फीडिंग कार्य एवं पशुधन बीमा के कार्य मे लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0  हरिशंकर वर्मा, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, पीडी एमपी चौबे, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे ।