सिलाई प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन

महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से परिवार समाज व देश मजबूत होगा: नगर विधायक 

सहारनपुर। नव प्रयास जाग्रति उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में गत 15 जून 2022 से संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कैम्प का विधिवत रूप से समापन किया गया। इस अवसर पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये। आई.एम.ए. भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति अश्वनी सुखीजा, समाजसेवी ऋषभ अग्रवाल, उद्यमी श्रीमती सुषमा बजाज, मिस इंडिया कंचन कटारिया, देव लोक कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष बबीता वर्मा ने संयुक्त रूप मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्यमी रूही अंजुम ने रीबन काटकर का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि जिस प्रकार का कार्य समिति कर रही है, वह सराहनीय है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से परिवार समाज और देश मजबूत होगा। 

उद्यमी रूही अंजुम ने कहा कि महिलाएं जब तक आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगी तब तक प्रताड़ना का शिकार होती रहेंगी इसलिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने कहा कि समिति इस प्रकार के कैम्प लगाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी और भविष्य मंे भी जनहित के कार्य किये जायेंगे। उन्होेंने यह भी बताया कि पूरे जिले में 21 कैम्प लगाये जायें।

नोडल अधिकारी एवं शिक्षिका आशु जायवाल, कार्यक्रम सह संयोजक छवि चौहान ने बताया कि समिति की ओर से संचालिका को एक निःशुल्क मशीन प्रदान की गयी है। कार्यक्रम को राहुल सिडाना, श्रीमती लिशा सिडाना, श्रीमती तमन्ना खानिजों ने भी सम्बोधित किया तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों को स्मृति प्रदान किये गये व सिलाई सिखने वाली युवतियों को सिलाई से सम्बन्धित किटें बांटी गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन गगनदीप ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुलभ मेहरा, मंजु गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा हेमंत अरोडा, अमित तोमर मुख्य सफाई निरीक्षक, अनिता पुण्डीर, ममता सिंघल, विनिता चौहान, अर्चना सिंह, नीरू सिंह, शंकर अरोडा, मुकेश कुमार पुण्डीर, रचित अग्रवाल, आशा सबरवाला, निधि धीमान, सुधा धीमान, राधिका आदि मौजूद रहे।