Asia Cup 2022: पाकिस्तान की हार से शोएब मलिक दुखी

अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक का मानना है कि एशिया कप 2022 में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार को पचा पाना मुश्किल है। पाकिस्तान काे रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के हाथों 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा। मलिक ने साथ ही यह भी बताया कि इस मुकाबले में टीम को अपने स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की कमी खली। शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।  

मलिक मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। उनके साथ चोटिल शाहीन शाह अफरीदी भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच देख रहे थे। मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, '' मुझे लगता है कि हम इस समय एक व्यक्ति को मैदान पर सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं।'' 

 शाहीन शाहद काे पीसीबी की मेडिकल टीम ने 4-6 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। मैच की बात करें तो भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 147 रन पर ढेर कर दिया और फिर दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।