AFG vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 22 रन से जीता तीसरा T20I मैच

रहमानुल्लाह गुरबाज (53) और नजीबुल्लाह जादरान (42) की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आ'यरलैंड को 22 रन से हराकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों काे जिंदा रखा है। तीसरा मैच हारने के बावजूद आयरलैंड की टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है।सीरीज का चौथा मैच सोमवार, 15 अगस्त को खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाये और फिर आयरलैंड को 167 रन पर रोक दिया। 

अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों ने स्थिर शुरुआत दिलायी। हजरतुल्लाह जाज़ाई ने जहां 39 रन का योगदान दिया, वहीं गुरबाज ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह ने विस्फोटक पारियों की बदौलत टीम को 189 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इब्राहीम ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये, जबकि नजीबुल्लाह ने 18 गेंदों पर पांच छक्के लगाकर 42 रन की पारी खेली।

190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग (0), एंड्रयू बालबर्नी (1) और हैरी टेक्टर (3) के विकेट जल्दी गंवा दिये। लोरकान टकर (31) ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन अफगान गेंदबाजों ने नियमित रूप से विकेट निकाले। 85 रन पर सात आयरिश बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जॉर्ज डॉकरेल और फियोन हैंड ने पारी को संभालते हुए 74 रन की साझेदारी की। डॉकरेल ने 37 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन बनाये जबकि हैंड ने 18 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 36 रन बनाये, लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था।