5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के 7वें दिन 1.5 लाख करोड़ रुपये की लगी बोली

नई दिल्ली : भारत में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम की नालामी के सातवें दिन 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लग चुकी हैं। दूरसंचार मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के अब तक 40 राउंड पूरे हो चुके हैं। इस दौरान जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया और अदाणी ग्रुप जैसी कंपनियों ने बोलियां लगाईं हैं।

बाजार के जानकारों के अनुसार सोमवार को 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी का आखिरी दिन हो सकता है और सरकार की ओर में इस बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है। दूरसंचार मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार अंतिम आंकड़ों का मिलान हो रहा है और सरकार की ओर ऑक्शन की निर्णायक जानकारी जल्द ही जारी की जा सकती है। 

मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान रिलायंस ग्रुप ने सबसे आक्रामक बोली लगाई है। उनके बाद दूसरा नंबर एयरटेल का है। वहीं वोडाफोन आइडिया ने अपने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए ही बोलियां लगाई है। वहीं, दूरसंचार के क्षेत्र में पहली बार कदम रखने जा रही अदाणी डेटा नेटवर्क अपना प्राइवेट नेटवर्क बनाने के लिए  26 Ghz एयरवेव्स के लिए बोली लगाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान औसत रूप से 84,500 करोड़, एयरटेल 46,500 करोड़, वोडाफोन आईडिया 18,500 करोड़ जबकि अदाणी डेटा नेटवर्क्स 800 से 900 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं हैं।