फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों की मानें तो जापान में यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जापान में कुल 31 स्क्रीनों पर फिल्म श्सुपर 30श् को रिलीज किया जा रहा है। इंडिया में तीन साल पहले 2019 को यह फिल्म रिलीज हुई थी। इंडिया की जनता ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया और इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। इंडिया के बाद यह फिल्म जापान की भी जनता का दिल जीतने को तैयार है।
मैथमेटिशियन आनंद कुमार जापान में लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं। दरअसल, साल 2009 में जापान की एक्ट्रेस नोरिका फूजिवारा ने आनंद कुमार पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसके साथ ही जापान की एक यूनिवर्सिटी ने अपने मैनेजमेंट के लिए फिल्म ‘सुपर 30’ की कहानी पर एक बुक भी छापी थी। अब जापान में फिल्म सुपर 30 के रिलीज होने की खबर से जापान में लोग काफी एक्साइटेड है। फिल्म सुपर 30 के सुपरहिट होने के बाद हर कोई मान रहा है कि जल्द ही फिल्म का सीक्वल भी बन सकता है। हालांकि इस बारे में फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल भी फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्मों और कई सारे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार का रोल निभाने वाले ऋतिक रौशन के पास भी कुछ समय तक कोई डेट मौजूद नहीं है, जिस वजह से फिलहाल तो इस फिल्म के सीक्वल के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। फिल्म का सीक्वल भले ही अभी न बन रहा हो, लेकिन सुपर 30 अब इंडिया के बाद जापान में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।