खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 2022- 23 हेतु निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का किया गया वितरण

चित्रकूट। दिनांक 20 अगस्त 2022 को खंड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड चित्रकूट एनपी सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनवारीपुर तथा कम्पोजिट विद्यालय इटरौर भीषमपुर में छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2022- 23 हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया. नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक के पाकर बच्चे के चेहरे खिल उठे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने तथा पाठ्य पुस्तकों का नियमित अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2022- 23 हेतु कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की कुल 23 पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं जिनका वितरण विद्यालयवार कराया जा रहा है. जल्द ही शेष पाठ्य पुस्तकें भी विद्यालयों में पहुंच जाएंगी। 

 इन पाठ्य पुस्तकों की प्राप्ति से पहले छात्र छात्राओं को विगत वर्ष की पुरानी पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई थी जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकासखंड चित्रकूट में 37592 छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जानी है। जिसमें विभाग पूरी तरीके से प्रयासरत है और अतिशीघ्र नई पाठ्यपुस्तक के समस्त बच्चों के हाथ में होगी। शिक्षा के उन्नयन हेतु पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त हेतु पूरी कार्ययोजना बनाई गई है, जिस पर सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कार्य कर रहे हैं।  पुस्तक वितरण के दौरान दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षामित्र मौजूद रहे मौके पर कई अभिभावक भी उपस्थित रहे |