बिटकॉइन फिर 20000 डॉलर के ऊपर

नई दिल्ली : बिटकॉइन निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पिछले सप्ताह गोता लगाने के बाद Bitcoin एक बार फिर 20,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है। पिछले हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व ने महंगाई बढ़ने और आर्थिक मंदी के संकेत दिए थे। इसके बाद अचानक से कई डिजिटल करेंसीज की कीमतों में गिरावट देखी गई। दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बुधवार को 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 20,333 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टो कैप 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है। CoinGecko के अनुसार ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट बुधवार को 1.04 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर बुधवार को 4 पर्सेंट के इजाफे के साथ 1,595 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। डॉगकॉइन की कीमत में बुधवार को मामूली गिरावाट देखी गई। डॉगकॉइन बुधवार को 0.06 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि शीबा इनु भी इजाफे के साथ बुधवार को 0.000012 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। पिछले 24 घंटे में चेनलिंक, एक्सआरपी, पॉलीगॉन, सोलोना, पोलकाडॉट, टीथर की मार्केट कीमतों में इजाफा देखने को मिला जबकि लिटकॉइन, स्टेलर, में बुधवार को मामूली गिरावट देखने को मिली। 

यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि केन्द्रीय बैंक महंगाई और आर्थिक मंदी की संभावना को देखते हुए ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है। पिछले सप्ताह यूएस फेडरल रिजर्व ने महंगाई बढ़ने और आर्थिक मंदी के संकेत दिए थे। इसके बाद अचानक से कई डिजिटल करेंसी की कीमतों में गिरावट देखी गई। जेरोम पॉवेल का कहना है कि जब तक महंगाई नियंत्रण में नहीं आ जाती है, तब तक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना बहुत ही कम है।