बांके बिहारी हादसे में 15 दिन में देगी 2 सदस्यीय समिति रिपोर्ट

मथुरा। जन्माष्टमी की रात्रि बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए 2 लोगों के मामले की जांच के लिए योगी सरकार ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है। जिसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक सेवा निवृत्त आईपीएस सुलखान सिंह और अलीगढ़ मंडल के आयुक्त आईएएस गौरव दयाल शामिल रहेंगे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त जांच समिति घटना की पूरी जांच एवं घटना किन किन कारणों की वजह से हुई तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मंदिर परिसर में क्या-क्या सुधार व व्यवस्था की जाए तथा श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में मंदिर में और क्या प्रयास किए जाएं ताकि कोई दुखद घटना घटित ना हो सके पर अपनी रिपोर्ट देगी। समिति जनपद स्तर पर इस पूरे प्रकरण की स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट अगले 15 दिन में शासन को उपलब्ध कराएगी। सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है। विश्वास सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होने की संभावना है।