योगी ने आजमगढ़ को दी 143 करोड़ की सौगात

हम हारे,फिर भी किया आजमगढ़ का विकास: योगी

आजमगढ़ के नौजवानों के सामने था पहचान का संकट

50 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ की तरक्की के लिए तनिक भी ध्यान नहीं दिया गया। हम किसी भी इलाके के साथ भेदभाव नहीं करते। विकास योजनाओं में सबका हक है और उन्हें मिलना चाहिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे। वे इन दिनों से पूर्वांचल के जिलों का दौरे कर रहे हैं।आज उन्होंने आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ में जो प्रतिभा थी वो राजनीतिक संकीर्णता के कारण खत्म हो गईएएमयूहोंने आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया है।पहले यहां के युवाओं का बाहर जाने पर आजमगढ़ के नाम पर होटल में रुम नहीं दिया जाता था। कोई उन्हें अपने मुहल्ले में किराए पर भी नहीं रहने देता था। 

हमें यहां हार मिली, बावजूद इसके  हमने यहां विकास का काम किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,पहले बहुत लोग यहां आए, लेकिन आजमगढ़ को किसी ने एक विश्वविद्यालय तक नहीं दिया। हम लोगों ने बीते पांच सालों में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है,लेकिन हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देना हमारी सरकार का काम है। उन्होंने कहा, कोरोना काल खंड में कोई यहां हमारा विधायक या सांसद रहा हो या नहीं रहा हो लेकिन मैं खुद तीन बार यहां आया था। 

मैं आज फिर खुद आया हूं। मैं सांसद गोरखपुर का था तब भी यहां आता था।यहां के विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ हो सकता है, इसके लिए हमने 108 करोड़ रुपए का पहले ही प्रबंध कर लिया है।सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर एक संकल्प लिया है, हमें उनके संकल्प से जुड़ना होगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से 13 अगस्त से 17 अगस्त तक लोगों से श्हर घर तिरंगाश् यात्रा निकालने का आह्वान किया है। हमें उनके आह्वान से जुड़ना होना होगा।