जारी हुआ राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं का रिजल्ट

RSOS 10th 12th result 2022: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गाय है। नतीजों की घोषणा दोपहर 12:15 बजे की गई है। आरएसओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in व education.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल के ब्लॉक पांच में स्थित सभागार में परिणाम जारी किया। इन कक्षाओं में करीब सवा लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें दसवीं कक्षा के 65 हजार और 12वीं क्लास के करीब 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 2020 से 2.67 फीसदी बढ़ा था और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 19 फीसदी बढ़ा था। समेकित परीक्षा परिणाम में 10वीं का परिणाम 37.83 फीसदी रहा। पुरुषों का परीक्षा परिणाम 35.42 फीसदी और महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 39.27 फीसदी रहा था। वहीं 12वीं परिणाम इस साल 64.31 फीसदी रहा था। पुरुष अभ्यर्थियों का परिणाम 61.67 फीसदी तो महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 66.25 फीसदी रहा। यह पहला अवसर था जब स्टेट ओपन स्कूल की इन दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया। इससे पहले हमेशा 10वीं और 12वीं का परिणाम अलग-अलग दिन जारी होता रहा है। 

पिछले साल के टॉपर

10वीं में बालिका वर्ग में पूजा चौधरी ने कक्षा 10वीं में टॉप किया था। भावना यादव ने दूसरा स्थान किया प्राप्त किया। बालक वर्ग में मुकेश कुमार प्रथम स्थान पर और विनोद मालव ने दूसरा स्थान हासिल किया था। 12वीं में बालिका वर्ग में पहले स्थान पर हर्षा रही थीं। दूसरे स्थान पर लक्ष्मी रहीं। बालक वर्ग में पहले स्थान पर जोशी उदय योगेश कुमार और अनमोल जोशी दूसरे स्थान पर रहे थे। आरएसओएस 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले छात्र आगे की पढ़ाई के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। इसी प्रकार 12वीं में सफल छात्र भी डिग्री कॉलेजों में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करा सकेंगे।