सीतापुर में अलग- अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शस्त्र सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में सिधौंली,मिश्रित,पिसांवा व सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना सिधौंली पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना सिधौंली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.फहीम पुत्र सलीम निवासी अकोहरा थाना सिधौलीं सीतापुर 2. मोईद खान पुत्र वसीद खान निवासी अहमदपुरजट थाना सिधौंली सीतापुर  को 02 अदद तंमचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 व 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 320/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 321/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त फहीम पर पूर्व में विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। और थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामकिशोर उर्फ डागा पुत्र बाबू निवासी हुमायुँपुर सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 405/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त रामकिशोर उर्फ डागा उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है । और थाना पिसांवा पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना पिसांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ग्रीस मिश्रा पुत्र रामऔतार निवासी जहांनपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 321/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त  ग्रीस उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है । तथा थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विक्रम पुत्र रघुराज निवासी महुआ पुरवा मजरा देसी लौकिया थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 246/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त  विक्रम उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है ।