IND vs SA 1st T20: ढाई साल बाद दिल्ली में होगा अंतरराष्ट्रीय मैच, टिकट खरीदने की होड़ लेकिन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ जून से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। इसके लिए दोनों ही टीमें तैयारी में जुट गई हैं। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। वहीं, मैच के लिए 94 फीसद टिकटों की बिक्री हो चुकी है। 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ढाई साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इससे पहले नवंबर 2019 में यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। डीडीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अब बिकने को सिर्फ 400 से 500 टिकट बचे हैं। 

डीडीसीए ने केवल 27000 टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध कराए थे। मनचंदा ने कहा कि फैन्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके, इसके लिए बुजुर्गों को गोल्फ कार्ट से स्टेडियम में एंट्री की सुविधा भी दी जाएगी। कोरोना के मामले कंट्रोल में भले आ गए हों, लेकिन डीडीसीए ने सभी दर्शकों से मैच के दौरान मास्क पहने रहने का आग्रह किया है। सिर्फ खाना खाते समय या पानी पीते समय ही मास्क उतारने की सलाह दी है।

मनचंदा ने कहा कि हमारे स्टाफ की लगातार जांच की जा रही है। हम फैन्स से भी अपील करते हैं कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें और अपना भी ध्यान रखें। भारतीय टीम 16 मार्च के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।