पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की पूर्व विधायक ने ली सुध

-पूर्व विधायक ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को दिया समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन

बेहट,सहारनपुर (विजय सैनी)। सरकार द्वारा करोड़ो खर्च किये जाने बाद भी ब्लॉक मुज्जफराबाद क्षेत्र के गांव अलीपुर भागूवाला के ग्रामीण पेयजल को तरस रहे है। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक नरेश सैनी गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ो की लागत से बनी पेयजल टँकी के  निर्माण में डाली गई पाइप लाइन में मानको की अनदेखी की गई है। जिसके चलते ग्रामीण पेयजल की बूंद बूंद को तरस रहे है। पूर्व विधायक ने जल निगम के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर  ग्रामीणों को जल्द ही समस्या से निजात दिलवाए जाने का आश्वासन दिया।

बता दे कि गांव अलीपुर भागूवाला में जल निगम द्वारा करोड़ो की लागत से पेयजल संस्थान की निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल संस्थान के निर्माण में पूरी तरह धांधलेबाजी की गई है और पाइप लाइन भी मानको के अनुरूप नही डाली गई है। जिसके चलते ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी गांव में पहुंचे और ग्रमीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में जो पाइप लाइन डाली गई है उससे पेयजल आपूर्ति होना संभव नही है। गांव में मात्र दो चार कनेक्शन में ही पानी आ रहा है। 

हालात यह है कि ग्रामीण दूर दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे है। पूर्व विधायक ने मौके पर ही जल निगम के अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को अति शीघ्र समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीणों के साथ है और इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से भी वार्ता करेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल, जतिन सैनी, मण्डल अध्यक्ष सढोली कदीम विजय सैनी, प्रधान प्रतिनिधि नीरज राणा,संदीप सैनी मोहर सिंह  उर्फ बंटू राणा, करेशन सैनी, टीकाराम,कबूल सिंह, मदन  सिंह, तिलकराम, बचन सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।