महमूदाबाद में सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के विशाल परिसर में आदि शक्ति जगत जननी के विशाल जगराते का आयोजन किया गया

ब्यूरो सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में स्थित सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के विशाल परिसर में आदि शक्ति जगत जननी के विशाल जगराते का आयोजन किया गया। अमर ज्ञान जागरण परिवार के गायकों ने जहां रात्रि भर मां भक्तों को आनंदित किया वहीं झांकी ग्रुप के कलाकारों ने आकर्षक मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन कर मां भक्तों का मन मोह लिया। शनिवार की भोर रानी तारामति की कथा व प्रसाद वितरण के साथ जगराते का समापन हुआ। संचालन ज्ञान यादव ने किया।

 और महमूदाबाद बेलदारी टोला निवासी चंदन राठौर, हिमांशु राठौर द्वारा सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के विशाल परिसर में आदि शक्ति जगत जननी के जगराते का आयोजन किया गया। जगराते के शुभारंभ से पूर्व सुप्रसिद्ध मां संकटा देवी मन्दिर से मां की पावन ज्योति भक्तों के भारी हुजूम के मध्य कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई जागरण स्थल तक लाई गई। जगराते के मुख्य यजमान मुन्ना लाल राठौर द्वारा सपत्नीक भगवान गणेश, हनुमान, भैरव के पूजन के पश्चात भगवती के पूजन के साथ ही जगराते का शुभारंभ हुआ। जागरण मंडल के मुख्य गायक रवीन्द्र यादव ने भगवान गणेश की आराधना ‘गणपति राखो मोरी लाज‘ से करने के साथ ही मां की बहुत सुंदर-सुंदर भेंटें सुनाकर वातावरण को भक्तिमय मनाया।

 गायिका शिवानी भरद्वाज, लक्ष्मी यादव ने भी महामाई के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। जगराते के मध्य भजनों के बीच-बीच झांकियों के सजीव मंचन को देख भक्त आश्चर्य चकित दिखे। भगवान गणेश की झांकी, मोर नृत्य, राधा कृष्ण के मनोहारी भाव नृत्य, शिव तांडव, कृष्ण सुदामा मिलन, गोले के अंदर कृष्ण जी सहित अन्य झांकियों को देखकर मां भक्तों ने झांकी कलाकारों का स्वागत तालियां बजाकर किया। रानी तारामति की कथा, के साथ प्रसाद वितरण के पश्चात जगराते का समापन हुआ। 

इस अवसर पर दिनेश वाजपेयी, सीता गु्रप आफ एजूकेशन के डिप्छी मैनेजर वागीश दिनकर, भागीरथ राठौर, होलीराम राठौर, प्रांजल दुबे, दिनेश राठौर, पवन वर्मा, दिनेश वर्मा, नवनीत पांडेय, रूबी राठौर, किरन वाजपेयी, करूणा वाजपेयी, प्राची दीक्षित, अलंकृता मिश्रा, स्वर्णिमा मिश्रा, अवंतिका, रंजना मिश्रा, बृजेश गुप्त, ऋषभ गुप्त, ज्ञान सागर गुप्त, अनुज गुप्त, भानु वर्मा सहित बड़ी संख्या में माता के भक्तों जगराते में मौजूद रहे।