अनुशासन के साथ ज्ञान पर रहे ध्यान : बोहरा

बाड़मेर ।जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को हुनरमन्द बनाने को लेकर पिछले कई वर्षां से कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पोकन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिस कड़ी में मंच की ओर से इन दिनों जैन समाज के बालक-बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 45 दिवसीय प्रशिक्षण बैच में 18 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने प्रशिक्षण ले रहे बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण से जुड़ी विशेष बातें बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बहुत ही जरूरी है । हम सबका दायित्व बनता है कि हम पूर्ण रूप से अनुशासित रहते हुए ज्ञान व हुनर प्राप्त करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करें । अमन ने कहा कि मंच की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं को समय-समय पर दिए जा रहे प्रशिक्षणों का एकमात्र उद्देश्य रहता है कि वतर्मान की आवश्यकता के अनुरूप हर हाथ में हुनर हो ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके । इस दौरान दक्ष प्रशिक्षिक संगीता जी राठी सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। 26 जून से कम्प्यूटर टाईपिंग प्रशिक्षण होगा प्रारम्भ, 25 जून तक आवेदन आमंत्रित

जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज क बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर टाईपिंग कार्य में दक्ष व पारंगत बनाने को लेकर 26 जून से निःशुल्क कम्प्यूटर टाईपिंग प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है । जिस हेतु जैन समाज के बालक और बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते है । निःशुल्क कम्प्यूटर टाईपिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बालक-बालिकाएं अपना आवेदन दिनांक 25 जून तक आवश्यक रूप से कर दे । आवेदन के लिए मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन 8104123345 अथवा सायं 5 बजे से 6.30 बजे के मध्य मंच कार्यालय शिवदान जैन कन्या पाठशाला माणक अस्पताल के पास सम्पर्क कर सकते है ।