फर्जी कागजातों से दायर किया मुकदमा, वापस लेने के लिए मांगे पचास लाख

लखनऊ। राजधानी के थाना ठाकुरगंज के अन्र्तगत कई ऐसे जालसाज सक्रिय है जो सीधे-साधे लोगों के मकान और जमीन हड़पने का कार्य कर रहे है। फर्जी कागजातों के आधार पर लोगों पर अदालत में मुकदमा दायर कर देते है और परेशान भुक्तभोगी से मुकदमा वापस लेने के नाम पर भारी रकम देने की मांग करते है। पुलिस भी अदालत में मामला होने के कारण अपना पल्ला झाड़ लेती है। ऐसा ही मामला थाना ठाकुरगंज के दुबग्गा स्थित मुहर का सामने आया है जिसमे पीडि़त कृष्णावती ने बताया कि उनकी एक जमीन खसरा संख्या 281 है। 

जिसमें उनका घर भी बना हुआ है। साथ ही कुछ जमीन है जिस पर समाधि बनी है। जिस पर वही के निवासी गुड्डू ने फर्जी कागजात व फर्जी आधार बनाकर उस जमीन का फर्जी मुख्तारनामा करीमगंज निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद यासीन के नाम करवा दिया। साथ ही उप-जिलाधिकारी सदर की अदालत में मुकदमा दायर करवा दिया। पीडि़त के परेशान होने पर मुकदमा वापस लेने के एवज में पचास लाख रूपयों की मांग सामने रख दी। जबकि गुड्डू और कासिम शातिर दिमाग के व्यक्ति है। 

पूर्व में कैम्पबेल रोड स्थित तालाब पर फर्जी कागजों के आधार पर कब्जा करने के आरोप में जेल भी जा चुके है। कृष्णावती के अनुसार इनका इस जमीन व मकान से दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नहीं है। बस फर्जी कागजों के आधार पर मुकदमा दायर कर वापस लेने के नाम पर ब्लैकमेल कर रूपयों की मांग कर रहे है। मामला सिविल कोर्ट में होने के कारण पुलिस भी ऐसे जालसाजों पर कार्यवाही करने से कतराती है।