अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल समेत तीन बाइक सवारों को रौंदा , दो लोगों की मौत ,एक घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में शनिवार की देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन दोस्त बहराइच जिले में स्थित औराही गांव  बहनोई के यहां शादी में जा रहे थे। और चहलारी घाट निकट पुलिस चौकी मारू बेहड़ के पास मोटरसाइकिल रोक कर खड़े हुए थे । और बहराइच की तरफ से  आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सहित तीनों बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

और वही चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया । जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। और वही उपरोक्त मामले में जांच पड़ताल करने के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार विक्रम पुत्र नन्हकने उम्र करीब 27 वर्ष , शुब्भा पुत्र रामसेवक उम्र करीब 25 वर्ष निवासी दुर्गा पुरवा व पप्पू गौतम  पुत्र प्यारे लाल उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गुडियन पुरवा मजरा गौलोक कोडर तीनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर विक्रम के बहनोई औराही जिला बहराइच के यहां शादी में जा रहे थे । 

और मारू बेहड पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बहराइच की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सहित तीनों को रौंद दिया।  जिसमें विक्रम व पप्पू गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और  सुब्बा गंभीर रूप से घायल हो गया । और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जहां पर घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। और वही थाना थानगांव फूलचंद सरोज से बात की गई उन्होंने बताया तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित सड़क के किनारे खड़े हुए थे । और बहराइच की तरफ से आ रहे ट्रक ने तीनों को रौद दिया । तथा पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। और मुकदमा दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और उक्त मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।