लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सिरेमनी का हुआ सजीव प्रसारण

कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये गये उद्यमी

उद्योग विभाग के योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किया गया प्रमाण पत्र

बहराइच । इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में औद्योगिक परियोजनाओं के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सिरेमनी 3.0 के अन्तर्गत 80 हजार 224 करोड़ रूपये की 1406 परियोजनाओं का मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शिलान्याश कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के साथ मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोड़, विशिष्ट अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा 2.60 करोड़ रूपये निवेश की आटा मैदा फर्म मेसर्स श्री श्याम उद्योग की श्रीमती प्रीति सिंह, 2.85 करोड़ रूपये निवेश की चावल उत्पाद फर्म मेसर्स गंगा एग्रो इन्डस्ट्रीज के अनूप कुमार डालमिया, 1.32 करोड़ रूपये निवेश की मेसर्स अंकुर उद्योग के प्रेम कुमार गोयल को मा. मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गये टोकन, अंकवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रिसिया में 80 करोड़ रूपये निवेश करने वाले जनपद मुजफ्फर नगर निवासी संजय जैन व फसल अवशेष प्रबन्धन में 05 करोड़ रूपये निवेश करने वाले रामरतन अग्रवाल को भी अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा 12.67 करोड़ रूपये निवेश की चावल उत्पाद फर्म मेसर्स अहमद राईस मिल के इरशाद अहमद, 7.51 करोड़ रूपये निवेश के मेसर्स श्याम सखा फूड एण्ड बेवरेज प्रा.लि. के अनूप कुमार बथवाल,   3.25 करोड़ रूपये निवेश के मेसर्स रामेश्वर लाल फूड्स प्रा.लि. के श्रवण कुमार अग्रवाल व 5.42 करोड रूपये निवेश के मेसर्स श्याम जेपी एग्रो प्रा.लि. के शिवम बथवाल को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।

 कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत बढ़ई ट्रेड के लिए ग्राम हरैया पोस्ट गंगाजमुनी के सरोज कुमार व ग्राम अमराई पोस्ट लक्खारामपुर के दिनेश कुमार, सिलाई ट्रेड में मेवातीपुरा बड़ीहाट निवासनी शिल्पी गौड़, मो. गुदड़ी के नफीस जहां व सखैयापुरा के मनमीत कौर तथा कुम्हार ट्रेड में ग्राम अमराई पोस्ट लक्खारामपुर निवासी तीरथ व संजय कुमार को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री गोड़ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से युवा उद्यमियों के सहयोग से देश व प्रदेश औद्योगिक विकास में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान जनपद बहराइच में भी कृषि पर आधारित राईस, दाल, आटा इत्यादि औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित हैं।

 स्थानीय स्तर पर उत्पादों के बाजार की व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों, उद्योग जगत से जुड़े लोगों, कृषि विभाग के अधिकारियों को एक साथ मिल बैठकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में जिस प्रकार से विकास कार्य परवान चढ़ रहे है। शीघ्र ही जनपद पिछडे जनपद से अग्रणी जनपदों की श्रेणी में आ जायेगा। 

विशिष्ट अतिथि विधायक पयागुपर सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जिस प्रकार से जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण कराया जा रहा है उसी प्रकार से जनपद में उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने में भी प्रयास करेगें। उन्होंने उद्यमियों का आहवान किया कि जनपद बहराइच को उद्योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान दिलाने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। 

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री गोड़, विशिष्ट अतिथि विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी व जिलाधिकारी डॉ चन्द्र को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी, पीओ डूडा संजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ व अन्य अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, विनोद टेकड़ीवाल, गौरीशंकर भानीरामका, मुस्ताक अहमद सहित अन्य उद्यमी, उद्योग विभाग के लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।