ईसीजीसी लिमिटेड ने जारी किया पीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम

ECGC PO Result Out: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। ऑनलाइन माध्यम से जारी किए इस परिणाम में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और पंजीयन नंबर दिए गए हैं। परिणाम पीडीएफ के रूप में ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

ECGC PO Result Out: इस तारीख को हुई थी परीक्षा

ECGC लिमिटेड की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 29 मई, 2022 को किया था। परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। बता दें कि एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इस भर्ती के माध्यम से कुल 75 योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा।

ECGC PO Result Out: क्या होगा अगला चरण?

प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में कुल 410 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। अब इन सभी को भर्ती के अगले चरण साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार का समय, स्थान और तारीख प्रवेश पत्र पर बताया जाएगा। इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। 

ECGC PO Result Out: कैसे चेक करें परिणाम?

परिणाम को चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-: 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे पीओ भर्ती परीक्षा के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब परिणाम पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

अब CTRL + F की मदद से अपना रोल नंबर सर्च करें।

इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।