सांसद ने विधायक व डीएम संग तुलसी जन्मस्थली मे मनाया पर्यावरण दिवस

चित्रकूट। सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन एवं नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष आदर्श द्विवेदी की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन तुलसी जन्मस्थली कालन्दी तीर कस्बा राजापुर में तुलसी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर यमुना तट पर हरिशंकरि पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा मंदाकिनी गंगा स्वच्छता समिति, कामदगिरि स्वच्छता समिति, वन क्षेत्र में अग्नि को रोकने में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व साल भेंट कर स्वागत भी किया गया।

माननीय सांसद ने विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर तुलसीदास जी की जन्म स्थली को प्रणाम करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी ओर से एवं संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज जो पर्यावरण जल संरक्षण वृक्षों को आग से बचाने का कार्य जिन लोगों ने किया है ।

 वह आज सम्मानित भी हुए हैं उन्हें भी मैं तुलसी जन्म कुटीर के तट पर शुभकामनाएं देता हूं आज इस यमुना तट पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया पहले हमारे पूर्वज पंच सकरी के पौधे रोपते थे जिसमें जिस बच्चे को सूखा रोग होता था उससे उस वृक्ष की सेवा कराते थे जिससे जैसे जैसे पेड़ बढ़ता था उसी प्रकार उस बच्चे का स्वास्थ्य भी ठीक होता था पहले ऐसी मान्यता थी सूखे पेड़ पीपल बरगद के हिंदू भाई काटते एवं पैर नहीं रखते थे आज यह परंपराएं विलुप्त होती जा रही हैं हम जंगली थे भगवान ने सृष्टि बनाया ।

जो गाय व पेड के साथ पहले जल व जंगल था खेती नहीं थी और न ही वैज्ञानिक तरीका अपनाया जाता था पसही के चावल तालाबों के आसपास होते थे जिसको आज भी हमारी माताएं हरछठ के दिन महुआ व पसही के चावल खाती है आज यह चीजें खत्म हो रही है जब हम प्रकृति के करीब थे तो हार्ड गुर्दा किडनी आदि रोग नहीं होते थे आज प्रतिदिन चित्रकूट में कैंसर से पीड़ित व्यक्ति बढ़ रहे हैं उस समय खानपान में रासायनिक उर्वरक भी नहीं थे और पहले बुजुर्ग रिस्तेदारी में जाते थे तो खेतीबाड़ी पूछते थे लेकिन आज खेती बची है बाड़ी खत्म है प्रदूषण को नियंत्रण के लिए अपने जीवन में कुछ करने की जरूरत है एक पेड़ लगाना दश पुत्र के समान होता है प्रदूषण बढ़ा है लेकिन नियंत्रण करने की जरूरत है ।

पहले पूर्वजों ने विना टी गार्ड के पेड़ तैयार करते थे और उनके फल आज हम आप लोग खा रहे हैं लेकिन हम नहीं लगा रहे हैं उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी तथा जिलाधिकारी से कहा कि वृक्षों को सड़कों के किनारे तथा सार्वजनिक भूमि पर लगाया जाए उन्होंने लोगों से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने वन संरक्षण को बढ़ावा दिया है और आगे भी कार्य किए जा रहे हैं आप लोग गमला वाला पेड़ न लगाकर दीर्घायु पेड़ लगाएं हाइब्रिड से हटकर पुरानी संस्कृति पर आएं हमारा भारत  विश्व का गुरु कहा जाता था हम फिर से अपने भारत को विश्वगुरु बनाएं अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में 75 अमृत सरोवर तालाब बनाए जा रहे हैं जल संचय के साथ-साथ पर्यावरण का भी कार्य किया जा रहा है।

विधायक मानिकपुर ने कहा कि छोटी-छोटी नदियों की भी साफ सफाई करा कर उनके अगल-बगल वृक्षारोपण कराया जाए तथा मानिकपुर क्षेत्र में वनों के कटान को रोका जाए आज सभी लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं।

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव ने ,क्षिति जल पावक गगन समीरा पंचतंत्र तम अधम शरीरा, की चौपाई कहते हुए कहा कि इस चौपाई में पूरी प्रकृति समाहित है मानव भगवान से उत्कृष्ट अद्वितीय कृति है प्रकृति संस्कृति विकृति हर पेड़ पौधे जीव जंतु आदि सभी को प्रकृति के साथ संबंध बनाया जाए जब हमारा देश आजाद हुआ था तब 22 प्रतिशत वनावरण था जो आज 3 प्रतिशत बचा है मानव अपनी जिम्मेदारी समझकर के कार्य करें तभी प्रकृति को बचाया जा सकता है धार्मिक स्थानों का संवर्धन संरक्षण भी करना जरूरी है आने वाली पीढ़ी को फसल व प्रकृति के बारे में बताना होगा तभी हम इस पर्यावरण को बचा सकते हैं।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तुलसी जन्मस्थली यमुना तट कालन्दी तीर को प्रणाम करते हुए कहा कि आप लोगों ने अभी पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न लोगों के उद्बोधन को सुना कहा कि संतुलन ही एक दुनिया का आधार है संतुलन से विमुख होकर असंतुलन की ओर बढ़ते हैं तो प्रकृति बिगड़ती है अपने आवरण को बचाएं ।

वनस्पति की ऐसी साइकिल बनाई गई है जिससे हमें ऑक्सीजन मिलता है कार्बन डाई ऑक्साइड वनस्पति का भोजन है मानव जीव जंतुओं को ऑक्सीजन चाहिए गीता में भी प्रकृति के बारे में दर्शाया गया है वनस्पति का जो संसार है इसे आगे बढ़ाकर वृक्षारोपण करके हम आप को बचाना है आज के इस पर्यावरण दिवस में हम संकल्प लेकर जाएं कि 5 पौधे प्रत्येक परिवार अवश्य लगाएगा माननीय प्रधानमंत्री जी भी आज दिल्ली से जल संवर्धन पर कार्यक्रम पर्यावरण के साथ साथ किया है ।

आज प्रत्येक ग्राम पंचायत में हरिशंकरि का पौधरोपण हुआ है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में 16 लाख, वर्ष 2018-19 में 15 लाख, वर्ष 2019-20 में 59 लाख एवं इस वर्ष 2022 में 69 लाख पौधरोपण का शासन द्वारा लक्ष्य लगाने का दिया गया है, नकारात्मक सोच को छोड़कर सकारात्मक रवैया अपनाकर आप सब लोग कार्य करें मैं मंदाकिनी स्वच्छता समिति कामदगिरि स्वच्छता समिति वनों को अग्नि से बचाने का कार्य जिन संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों कर्मचारियों ने किया है ।

उन्हें आज सम्मानित किया गया है मैं सभी को बधाई देता हूं उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 जून से 21 जून तक सार्वजनिक स्थानों पर योग दिवस मनाए जाने तथा 21 जून को एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसमें उगते सूरज के समय पूरी दुनिया में योग का कार्य किया जाएगा ।

इसके अलावा हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा झंडा राष्ट्रप्रेम की सद्भावना को बढ़ाने के लिए कराया जाएगा चित्रकूट के सभी शासकीय अर्ध शासकीय भवनों कच्चा पक्का मकानों पर तिरंगा फहरायें आप लोग यह आज इस यमुना तट पर संकल्प लेकर अवश्य जाएं। प्रभागीय वनाधिकारी श्री आरके दीक्षित ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज हम विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं।

 एक ऐसा समय आ गया है कि हमारे अनावरण में कमी आई तो हम पर्यावरण दिवस मना रहे हैं पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को आगे आना होगा तभी हमारा वनावरण बढ़ेगा इसी उद्देश्य से आज तुलसी जन्मस्थली से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है हमारे जनपद में 45 स्क्वायर मीटर वनावरण बढ़ा है जलवायु परिवर्तन योजना पर वनावरण पर कार्य हुआ है जिसमें नाबार्ड द्वारा सम्मान भी दिया गया है इस वर्ष वन में आग न लगे इसको देखते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसका अच्छा परिणाम मिला है इसी प्रकार मां मंदाकिनी गंगा की सफाई का कार्य सामाजिक सहयोग से किया जा रहा है आगे भी वन संरक्षण को बचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके पूर्व गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया के प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार पाल एवं जंतु विज्ञान के प्रवक्ता डॉ0 धर्मेंद्र सिंह ने अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। व गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया की छात्राओं द्वारा स्वागत एवं सरस्वती गीत भी प्रस्तुत किया गया तथा इन छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी उषा देवी ने आए हुए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा जनता का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उप जिला अधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, उपनिदेशक कृषि बाल गोविंद यादव, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री बलदेव प्रसाद, तहसीलदार राजापुर  आरके त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गायत्री शक्तिपीठ के राम नारायण त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, राजापुर के डॉक्टर संतोष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राज कुमार त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा लोग मौजूद रहे।