IPL 2022: गुजरात फिर से टॉप पर, बटलर और चहल का दबदबा जारी

आईपीएल 2022 में 57 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है। गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली जीत से टीम ने शीर्ष स्थान के लिए भी अपनी दावेदारी ठोक दी है। पहले दो स्थान पर रहने वाली टीम के पास क्वालिफायर-1 के जरिये सीधे फाइनल में प्रवेश करने का विकल्प रहता है। 

मंगलवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हराया। इस जीत से गुजरात ने अपना खोया हुआ शीर्ष स्थान फिर से हासिल किया। लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को (53वें मैच) हराकर गुजरात को पदस्थ कर दिया था और पहले से दूसरे स्थान पर भेज दिया था। अब गुजरात वापस से शीर्ष पर और लखनऊ दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है। 

हालांकि, लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है। राजस्थान के खिलाफ 15 मई को होने वाले मैच में यह तय हो जाएगा। वहीं, राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर है। उसके 11 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं। बुधवार को राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ मैच खेलना है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम एक मैच में जीतना जरूरी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ और राजस्थान की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है। चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। इसमें बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स शामिल है। बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। 

वहीं, दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब ने 11-11 मैच खेले हैं। अगर इन टीमों में से कोई भी अपने तीनों मैच जीतने में कामयाब रहती है, तो बैंगलोर की जगह खतरे में पड़ जाएगी। कोलकाता ने भी 12 मैच खेले हैं और उसे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में चौथे स्थान के लिए लड़ाई दिलचस्प हो चली है। चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है। वहीं, मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। सात मई से मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके आसपास कोई नहीं है। दूसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बटलर 159 रन आगे हैं। राहुल भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 11 मैचों में 459 रन बनाए हैं। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की टॉप तीन में एंट्री हुई है। वह, 12 मैचों में 35.36 की औसत से 389 रन बना चुके हैं। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल भी इस सीजन कंसिस्टेंट रहे हैं। उनके 12 मैचों में 384 रन हैं।

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। चहल ने 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। वहीं, बैंगलोर के मिस्ट्री स्पिनर ने पिछले मैच में पारी में पांच विकेट लिए थे। इसका फायदा उन्हें हुआ और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंजाब के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। उनके इस सीजन अब तक 10 मैचों में 18 विकेट हैं।