छात्राऐं टैबलेट पाकर खुश हुई

बलिया । युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त एवं सक्षम बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज रजवार बीर बांसडीह में 65 छात्राओं को टैबलेट कॉलेज के संस्थापक श्री आनन्द मोहन सिन्हा जी के द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अभिषेक आनन्द ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सराहना की एवं छात्राओं को इंटरनेट के खतरों से आगाह करते हुए टैबलेट/स्मार्टफोन के रचनात्मक एवं शैक्षणिक उपयोग के बारे में जागरूक एवं प्रोत्साहित किया। छात्राएं टैबलेट पाकर प्रसन्न दिखीं । इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिन्हा, डॉ0 हरिमोहन सिंह,डॉ0 अभिनव पाठक,वेद प्रकाश सिंह,मनोज चतुर्वेदी,रितेश सिंह, विंध्याचल सोनी,गौरव तिवारी,हिमांशु श्रीवास्तव ,शिवप्रकाश,निकी सिंह,मधु सिंह आदि उपस्थित रहे।