समग्र गांव समग्र भारत मुहिम के तहत आदर्श गांव वार्षिकोत्सव ग्राम त्रिवेणी में मनाया गया

- मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में की सहभागिता

 बांदा। समग्र गांव समग्र भारत को आधार मानकर आरएसएस द्वारा चलायी जाने वाली आदर्श गांव का वार्षिकोत्सव ग्राम त्रिवेणी में उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी में मनाया गया। प्रांत प्रचारक श्रीराम जी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने समाज के नैतिक मूल्यों के विषय में चर्चा की। समृद्ध ग्राम बनाने के लिए ग्राम प्रधान और सचिवों से आग्रह करने के साथ त्रिवेणी आक्सीजन पार्क की तर्ज पर पार्क के निर्माण का भी आश्वासन दिया जिससे ग्रामवासी उत्तम लाभ प्राप्त कर सकें। हालांकि पूर्व में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने वंदना प्रस्तुत की। मासूम बच्चों की प्रार्थना ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। बच्चों का मनोबल तालियां बजाकर किया गया। संबंद्ध ग्राम विकास प्रमुख शिवमंगल सिंह ने अपने उदगारों में कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। पूर्व में गायत्री परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में हवन कराकर वातावरण को शुद्ध करने के साथ पर्यावरण शुद्ध रखने का तरीका बताते हुए यज्ञ कुंडों में ग्रामीणों से आहुतियां दिलवाते हुए यह संदेश दिया कि जीवन में यज्ञ और हवन किया जाना जरूरी है। इससे जीवन और जग की शुद्धि होती है। इस अवसर पर आरएसएस के बांदा जिला प्रचारक सक्षम जी, विभाग प्रचारक मनोज जी, जिला कार्यवाह संजय जी, जिला सह कार्यवाह सोमेश जी, प्रमुख रूप से राष्ट्रदीप सिंह, अनूप तिवारी, रुद्र मिश्रा, महेश जी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभाकर अवस्थी, एडवोकेट विजय बहादुर सिंह परिहार, अशोक पालीवाल, रामेश्वर, गयाप्रसाद कुशवाहा एडवोकेट, रामबहादुर यादव, पूर्व प्रधान त्रिवेणी सुधीर भाई, अंगद मिश्रा लोहरा, सरोज कुमार, मालती दीक्षित, जयपाल सिंह सहित विष्णुकांत, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य शिवबली सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रकाश ने किया। त्रिवेणी गांव के लोगों ने कार्यक्रम आयोजक सहित बाहर से आए अतिथियों का सम्मान के साथ आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह हमारे गांव का भाग्य है कि आज आरएसएस के द्वारा ग्राम विकास को लेकर ग्राम त्रिवेणी का चुनाव कर वहां आयोजन कराया गया।