महिला शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हुई जमकर पिटाई, कार्यक्रम का प्रशासन को नहीं था भनक



मऊ जनपद थाना कोतवाली अंतर्गत आर एस पैलस में एक कार्यक्रम रखा गया महिला शक्ति अभिनंदन समारोह करके। आर एस पैलेस का बैनर लगाया। मऊ जनपद की महिलाएं भी जुटी और कुर्सियां भी भर गई इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता सिंह का आगमन हुआ का महिलाओं एवं पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा जमकर उनका स्वागत भी किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान किया भरी सभा में विधवा महिलाओं को ₹1000 महीना व रेलवे बस की सेवा फ्री व किसानों का आय से अधिक किसानों की उपज का मूल्य दिया जाएगा वही ऐलान किया प्लास्टिक इधर-उधर फेंकने से वह 5000 सालों तक भी नहीं खराब होती और हमारी वातावरण को प्रदूषित करती हैं इसलिए कोई भी महिलाएं प्लास्टिक का उपयोग करती पकड़ी गई तो उन पर कार्यवाही की जाएगी यह कार्रवाई हमारे पदाधिकारी द्वारा भी सूचना देकर करवाया जा सकता है। व बेचते हुए या लाती हुई महिलाएं पकड़ी गई तो उन पर जुर्माना भी लगेगा वही एक बड़ा ऐलान यह कि कर दिया गुलाब जयसवाल द्वारा दो बच्चे से अधिक अगर कोई भी बच्चा पैदा किया तो उसका पति जाएगा 3 साल जेल इस बात पर सब ने आपस में देखने लगे लेकिन जब पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जयसवाल से सवाल किया कि आप का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है आपका कोई वेबसाइट है क्या आपने सरकार से कोई आदेश लिया या प्रशासन को कोई जानकारी दिया इस बात पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था महिला शक्ति को प्रशासन की क्या जरूरत हालांकि इसी बीच आजमगढ़ के सौरव सिंह शक्ति संस्था में काम करने वाले पदाधिकारी थे किसी कारणवश राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जयसवाल में तू तू मैं मैं के कारण हाथापाई हो जाने से भरी सभा में भगदड़ हो गई आनन-फानन में वहां के पत्रकारों द्वारा प्रशासन को सूचना दिया गया प्रशासन आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष वह उनके कुछ साथियों को पकड़कर कोतवाली ले जाकर पूछताछ में जबपदाधिकारी द्वारा पूछा गया महिला शक्ति संस्था का आईडी लगाकर घूम रहे व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया स्टेट लेवल पर 50000 जिला स्तर पर 25000 ब्लॉक में 15000 और गांव में 10000 ऐसे ऐसे करके राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जायसवाल द्वारा पदाधिकारियों को कार्ड बनाकर इनको पद देखकर महीना देकर प्रतिपूर्ण करेंगे। लेकिन प्रशासन ने अब यह पूछा क्या आपके पास कोई आदेश है इसी बात पर लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नहीं निकली और सिर्फ आवेदन पत्र दिखाकर प्रशासन से बातें को टालमटोल करने लगे प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता सिंह, को अपनी गाड़ी बिठाकर कोतवाली ले आकर पूछताछ में जुट गई।