WTC फाइनल के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। उन्होंने इस टीम में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है। जडेजा ने सोमवार को इंट्रा स्क्वाड मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली थी। जडेजा ने इस मैच में 54 रन बनाने के लिए 76 गेंदों का सामना किया। मांजरेकर ने जडेजा के अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को न खिलाकर युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

मांजरेकर ने इस टीम में आर अश्विन के रूप में एकमात्र स्पिनर चुना है। टीम में सिराज के अलावा अन्य तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि, 'इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी के मामले में ईशांत के मुकाबले सिराज ज्यादा प्रभावी साबित होंगे, हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि टीम प्लेइंग इलेवन में सिराज को मौका देगी।'

बल्लेबाजी की बात की जाए तो मांजरेकर सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। गिल ने इंट्रा स्क्वाड में शानदार पारी खेलकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया। उन्होंने इसके अलावा उम्मीद के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को चुना है। उन्होंने यहां हनुमा विहारी को भी चुना, जो ऐतिहासिक सिडनी टेस्ट के बाद टीम में शामिल हुए हैं। सिडनी टेस्ट में उन्होंने अश्विन संग मिलकर भारत की निश्चित हार को टाला था।

WTC फाइनल के लिए संजय मांजरेकर की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।