पेन ने न्यूजीलैंड और भारत दोनों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जबकि 2020 में भारत के हाथों 1-2 से पराजय का सामना किया था। न्यूजीलैंड ने फाइनल से पहले इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है, लेकिन पेन का कहना है कि प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी इंग्लैंड टीम पर मिली जीत मायने नहीं रखती।
इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोईन अली, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और विकेटकीपर बेन फोक्स नहीं थे। पेन ने कहा, 'न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है, लेकिन इंग्लैंड की यह सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी। एशेज में हमें उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम देखने को मिलेगी।'
टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम पर जमकर धनवर्षा होगी। आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने ऐलान किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ की धनराशि मिलेगी, जबकि रनरअप टीम को लगभग 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे पोजिशन पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।