क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा ,‘‘ हमारे लिये , हमारे क्रिकेटरों और प्रशंसकों के लिये सीपीएल और आईपीएल दोनों अहम हैं. हमारी कोशिश है कि दोनों की तारीखों में टकराव नहीं हो. कोरोना महामारी के दौर में क्रिकेट को बचाये रखने के लिये क्रिकेट प्रशासकों को मिलकर काम करना होगा.
गौरतलब है कि बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे दौर का आयोजन15 सितंबर लेकर 10 अक्टूबर के बीच करा सकता है. यही कारण है कि वेस्टइंडीज बोर्ड ने आईपीएल के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सीपीएल के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ता देख बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था. 4 मई को आईपीएल को स्थगित किया गया था. बता दें कि इसी साल आईसीसी (ICC) टी-20 विश्व कप का आय़ोजन करने वाला है. ऐसे में आईपीएल और सीपीएल के शेड्यूल को टी-20 विश्व कप को देखते हुए बनाया गया है.