कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Karnataka CET 2021 : कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( सीईटी ) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। एडमिशन कार्ड 13 अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे।

कर्नाटक सीईटी का आयोजन 28, 29 और 30 अगस्त को होगा। इससे पहले यह टेस्ट 7 जुलाई और 8 जुलाई को होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। 

डिप्टी सीएम डॉ. सीएन अश्वतनारायण ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कर्नाटक सीईटी के हर विषय 60-60 मार्क्स का होगा। पहले दिन मैथ्स व बायोलॉजी का पेपर होगा और दूसरे दिन फिजिक्स व केमिस्ट्री का पेपर होगा। पीयूसी के मार्क्स इसमें नहीं देखे जाएंगे। एंट्रेंस टेस्ट पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम मार्क्स लाने आवश्यक होंगे।

अपडेट के लिए छात्र केईए की वेबसाइट kea.kar.nic.in चेक करते रहें।