कर्नाटक सीईटी का आयोजन 28, 29 और 30 अगस्त को होगा। इससे पहले यह टेस्ट 7 जुलाई और 8 जुलाई को होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
डिप्टी सीएम डॉ. सीएन अश्वतनारायण ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कर्नाटक सीईटी के हर विषय 60-60 मार्क्स का होगा। पहले दिन मैथ्स व बायोलॉजी का पेपर होगा और दूसरे दिन फिजिक्स व केमिस्ट्री का पेपर होगा। पीयूसी के मार्क्स इसमें नहीं देखे जाएंगे। एंट्रेंस टेस्ट पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम मार्क्स लाने आवश्यक होंगे।
अपडेट के लिए छात्र केईए की वेबसाइट kea.kar.nic.in चेक करते रहें।